यूजीसी के विरोध में सवर्ण समाज संगठनों का आक्रोश, रैली निकालकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन
मुलताई। यूजीसी के विरोध में सवर्ण समाज संगठनों ने गुरुवार को नगर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को मुखर रूप से रखा।रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई संबंधित कार्यालय पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में यूजीसी से जुड़े निर्णयों पर पुनर्विचार करने की मांग की गई।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यूजीसी के प्रस्तावित नियम एवं नीतियां समाज के हित में नहीं हैं और इससे युवाओं व छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। प्रशासन ने ज्ञापन लेकर उच्च स्तर तक प्रेषित करने का आश्वासन दिया।
