रतनपुर सरकारी स्कूल में बड़ा हादसास्कुल की टीन की छत गिरने से हादसे में 6 बच्चों को गंभीर चोट
चिचोली,ताप्ती समन्वय। बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर के रतनपुर में शनिवार को सरकारी स्कूल में एक बड़ा हादसा हो गया। स्कुल की टीन की छत गिरने से इस हादसे में 6 बच्चों को गंभीर चोट आई है। भीमपुर विकासखंड के ग्राम रतनपुर में माध्यमिक स्कूल में बच्चे पढ़ाई करते समय तेज हवा और आंधी से स्कूल के उपर की टीन की छ्त गिर गई इस हादसा में स्कूल मे पढ़ाई कर रहे हैं 6 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। छत के गिरते ही स्कूल में हड़कंप मच गया और अफरातफरी माहौल हो गया। हादसे मे घायल बच्चों का उपचार के लिए चिचोली अस्पताल लाया गया जिसमे विक्रम पिता लछ्छु परते 7 वी कक्षा, रंजीत पिता रामनाथ धुर्वे,6 वी कक्षा, आकांक्षा पिता रामकिशोर करोचे 6 वी कक्षा, अरुणव पिता धन्नु काकोडिया, 6 वी कक्षा,काजल पिता शंकर 6 वी कक्षा मे पढ़ने वाले बच्चे घायल हुए हैं इनमें दो छात्रा छात्रावास के भी है स्कूल से ही छात्रावास की बिल्डिंग लगी हुई है। घायल बच्चो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के बाद चार छात्रो को अधिक चोट लगने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है स्कूल की टीन की छ्त गिरने से ज्यादातर बच्चों के नाक, हाथ, सिर और पैर कमर पर गंभीर चोट है।
रतनपुर स्कूल माध्यमिक स्कूल 240 बच्चे दर्ज है जिसमें शनिवार को 180 बच्चे स्कूल पहुंचे थे
भीमपुर विकासखंड के शिक्षा अधिकारी राजेश कौशिक ने बताया की रतनपुर में प्राइमरी माध्यमिक एवं आश्रम एक ही कैंपस में है तेज आंधी और तूफान के कारण स्कूल के ऊपर लगे टीन गिरने से छ- सात बच्चे घायल हुए हैं घायल बच्चों का चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है बाकी चार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया है घटना में स्कूल के शिक्षक मिलाप सिंग भी घायल है।
स्कूल के प्रभारी गुलाब सिंह धुर्वे ने बताया कि तेज आंधी और तूफान से स्कूल का तीन सेट गिर गया जिससे बल्ली और तीन गिरने से बच्चे घायल हुए हैं यह घटना दोपहर 3:30 के लगभग की है । घटना के बाद बच्चों को काफी बढ़ाने का प्रयास किया गया है बच्चों को जल्दी-जल्दी घटना वाले स्थान से निकल गया।
इधर एक स्कूल स्कूल के घायल छात्र के मामा राजेश काकोड़िया ने बताया शासन और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही यह घटना घटी है स्कूल का रखरखाव ठीक नहीं होने से कमजोर छत आंधी में उड़ी है।