Thu. Sep 19th, 2024

राजधानी एक्सप्रेस में जीआरपी ने पकड़े मोबाइल चोर

85 मोबाइल फोन, 30 नग एयर बेड एवं नेकबैंड बरामद, तमिलनाडु से चुराकर भागे थे

बैतूल। तमिलनाडु से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी कर भागे दो युवकों को शनिवार को जीआरपी पुलिस आमला ने राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उनसे 85 मोबाइल और एसेसरीज बरामद की गई है।

जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया कि 8 दिसंबर की रात करीब साढ़े दस बजे जीआरपी स्टेट कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि ट्रेन क्रमांक 12433, राजधानी एक्सप्रेस में दो संदेही युवक सवार हैं। जिस पर उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल हेमंत पांडे, दीपक, बबलू, प्रदीप उबनारे के साथ ट्रेन में जांच शुरू की।

सभी ने मिलकर ट्रेन चेक की। इस दौरान संदेह होने पर राहुल कुमार शाह और कृष्णा शर्मा निवासी सारन बिहार को पकड़ लिया। उनके पास 4 ट्राली बेग थे। उन्हें थाने लाया गया। आरपीएफ स्टाफ के सामने ट्राली बेग की तलाशी ली गई। चारों ट्राली बैगों में 85 मोबाइल फोन, 30 नग एयर बड एवं नेक बैंड थे। जिनके बिल आरोपी नहीं दिखा सके। मोबाइल के संबंध में पूछताछ पर गोल मोल जवाब देने लगे और बताया कि ट्रेन राजधानी से चेन्नई से नई दिल्ली उक्त मोबाइल बेचने जा रहे हैं।

तमिलनाडु से चुराए मोबाइल

पाटिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का एक साथी तमिलनाडु में रहता है, वह मोबाइल खरीदी और बिक्री का काम करता है। पकड़े गए आरोपी उसी के पास रहते थे। उसके पास मोबाइल बिक्री की खेप आई थी। उन्हीं मोबाइल को वे चोरी कर भाग निकले। जिसकी फरियादी ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर पकड़ा गया। जीआरपी ने बरामद मोबाइल, नेक बैंड थाना औस्मांदम जिला कच्छीपुरम को सुपुर्द कर दिया।

इस मामले में सहुत कुमार पिता प्रभु शाह (18) निवासी ग्राम सराइसादों पोस्ट परसा थाना दरीयापुर जिला छप्परा सारन बिद्वार और कृष्णा पिता प्रदीप शर्मा (18) निवासी ग्राम सराहसाहों पोस्ट परसा थाना दरीयापुर जिता छपरा सारन बिहार को पकड़ा गया है।

नागपुर आरपीएफ स्टाफ का भी सहयोग मिला

जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने में आरपीएफ निरीक्षक आमला हरिमोहन निरंजन, एएसआई सुरेन्द्रनाथ यादव, एसआई बढ़न सिंह मीणा, सुरेश लिहारे, आरपीएफ नागपूर के स्टाफ एएसआई विठोबा एस मर्सकोले, हेड कॉन्स्टेबल सुदामा पटवारी का भी सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *