Mon. Oct 14th, 2024

राजस्व महाअभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को नजूल के पट्टे का किया वितरण


मुलताई। नगर के तहसील कार्यालय में मंगलवार को राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को नजूल पट्टों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर,नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई पीरथीलाल डहारे,राजेश पाठक, एसडीएम तृप्ति पटेरिया,तहसीलदार अनामिका सिंह सहित पार्षद गण मौजूद थे। अभियान का शुभारंभ मां ताप्ती, सरस्वती जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के किसानों के हित में तथा पत्र हितग्राहियों को अनूठी सौगात दी है। राजस्व महाअभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानों के पास भूमि तो है किंतु उस भूमि का रिकार्ड दुरुस्त नहीं है।किसानों के भूमि के रिकार्ड के संबंध में जानकारी के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। श्री देशमुख ने कहा कि पटवारी द्वारा ग्राम में पहुंच कर बी 1 का वचन कर रिकार्ड की जानकारी दी जाती है जिसके बाद बटवारे संबंधी जानकारी देकर विधिवत कार्यवाही की जाती है।इस महाअभियान में नजूल के पट्टो का वितरण सही बटवारे,विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जा रहा है।

राजस्व महाअभियान के तहत 723 मामलों का हुआ निराकरण
15 जनवरी से प्रारंभ हुए राजस्व महाअभियान के तहत मुलताई तहसील के अंतर्गत प्राप्त हुए प्रकरणों में से 723 का निराकार कर हितलाभ प्रदान किया गया । उक्त जानकारी तहसीलदार अनामिका सिंह द्वारा कार्यक्रम के दौरान साझा की। उन्होंने बताया कि नामांतरण के 672 मामले दर्ज हुए थे जिसमे से 471 का निराकरण किया गया। बटवारा के 59 दर्ज मामले हुए जिसमे से 29 का निराकरण किया गया, इसी प्रकार अभिलेख दुरुस्त करने हेतु 68 प्रकरण दर्ज किए थे जिसमे से 66 का निराकरण किया जा चुका है, सीमांकन के 85 में से 82 का निराकरण किया गया, स्वामित्व भू अधिकार योजना के 128 मामलों में से 37 का निराकरण किया जा चुका वही मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के सभी 38 मामले निराकरण किए जा चुके है तथा हितग्राहियों को पट्टे का वितरण महाअभियान के तहत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *