राजाबरारी एस्टेट में छः दिवसीय सोशल सर्विस शिविर संपन्न
ग्राम चौपालों, अस्पताल, स्कूल इत्यादि का किया सौंदर्यीकरण
दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आईसीटी केंद्र राजाबरारी जिला हरदा के द्वारा राजाबरारी एस्टेट में एक छः दिवसीय विशेष समाज सेवा शिविर लगाया गया जिसमे बीकॉम, बीएससी एग्रिकल्चर, बीएड , कंप्यूटर ऑपरेटर इत्यादि कोर्सेज के विद्यार्थियों द्वारा सोशल सर्विस गतिविधियों में हिस्सा लिया गया। इस कैंप में गांवों की मुख्य चौपालों, अस्पताल, कम्यूनिटी सेंटर, स्कूल इत्यादि की सफाई, पुताई, साइन बोर्ड, लाइट लगाना इत्यादि का सेवा कार्य किया गया। ग्राम राजाबरारी सरपंच श्रीमती मनोरमा अतुलकर द्वारा चौपाल पहुंच कर सभी को बधाई दी गई एवम मिष्ठान वितरण किया गया। टेमरूबहार के युवा सरपंच श्री मनोज धुर्वे ने व्यस्तता के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से सभी विद्यार्थीयों को बधाई दी। ब्रांच के संत सुपर मैन योजना के बच्चों द्वारा भी सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। समापन के दिन सभी विद्यार्थियों को श्री धरमपाल सतसंगी, मुख्य प्रबंधक राजाबरारी एस्टेट, प्रो. एस पी कौशिक, प्राचार्य टिमरनी, श्री दिनेश कपूर, प्राचार्य राजाबरारी श्री अमित चंद्राकर ओएसडी फॉरेस्ट इत्यादि द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। राजाबरारी एवम टिमरनी शिक्षा केंद्रों के डीन श्री डी सुमिर के द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनके विभिन्न गांवों में जा कर लिए गए उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए बधाई दी एवम सभी सम्माननीय अतिथियों को कार्यक्रम में शामिल हो कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।