राजा भोज जयंती हेतु दिया जा रहा गांव गांव घूमकर आमंत्रण
बैतूल। जिला मुख्यालय पर 18 फरवरी को राजभोज जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसको लेकर सामाजिक बंधुओ द्वारा गांव गांव घूमकर आमंत्रण पत्र बाटे जा रहे है। मंगलवार को पवार समाज के सामाजिक बंधु जनपद पंचायत कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर रहने वाले सामाजिक बंधुओ को आमंत्रण दिए गए। दिए जा रहे आमंत्रण में उल्लेख किया गया है कि 18 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे राजा भोज चौक से शोभायात्रा निकाली जायेगी जो विभन्न मार्गो से होकर कार्यक्रम स्थल रानी दुर्गावती ओपन एडीटोरियम एसपी कार्यालय चौराहा बैतूल पहुंचेगी। जिसके बाद दोपहर दो बजे अतिथियों का सम्मांकिया जाएगा। वहीं ढाई बजे से वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए जायेगे।दोपहर साढ़े तीन बजे से सहभोज का आयोजन होगा। आयोजक समिति द्वारा सभी स्वजातीय बंधुओ से कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।