Fri. Oct 4th, 2024

राजू (अनुराग) पवार मुलताई विधान सभा प्रभारी नियुक्त

मुलताई,। मुलताई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नेता राजू अनुराग पवंार के निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी थी। जिसको लेकर कांग्रेस त्रिकोणीय मुकाबले में सत्ता की चाबी तलाश रही थी। लेकिन एक ही दिन में कांग्रेस पर दूसरी बिजली गिराते हुए भाजपा संगठन ने राजू अनुराग पवांर को मुलताई विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर दिया है। कांग्रेस पर पहली बिजली हेमंत विजयराव देशमुख के चन्द्रशेखर देशमुख को समर्थन करने से गिरी। वहीं दूसरी बिजली राजू अनुराग पवांर को मुलताई विधानसभा प्रभारी बनाये जाने से गिरती दिख रही है। जनचर्चा है कि राजू अनुराग पवांर के मुलताई विधानसभा प्रभारी बनने से मुलताई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की स्थिति मजबूत हो रही है।


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा दिए गए निर्देश पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने विधान सभा प्रभारियों की नियुक्ति की गई। प्रदेश की 11 विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त किए गए। मुलताई विधानसभा में राजू (अनुराग) पवार को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया। गौरतलब है कि राजू पवार क्षेत्र में अपना गहरा प्रभाव रखते है। अब उन्हें मुलताई विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्र के पवार मतदाताओं पर अपनी पकड़ से भाजपा प्रत्याशी को बढ़त दिलाने में सहायक होगे।

MULTAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *