राज्य तथा संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर संचालित निजी शिक्षण संस्था कोरोला पब्लिक स्कूल में उन छात्रो का सम्मान किया गया।जिन्होने शालेय खेल प्रतियोगिता मे राज्य स्तर पर संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व किया। सभी विद्यार्थियो को जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र पंवार द्वारा उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाए दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह राठौड़ विकासखण्ड क्रीड़ा अधिकारी, खेल शिक्षक संजय सिरसाम, खेल शिक्षिका कल्याणी नरवरे द्वारा सभी राज्य स्तरीय खिलाड़ियो का सम्मान किया गया। शंतरज मे चेतना रोड़ले, अनुष्का हिंगवे, बास्केट बॉल मे पल्लवी देशमुख, लघोरी मे मानसी डहारे, रग्बी मे अनुभव सिंह, अंश कुमार शर्मा, खुशी पाटेकर, बेसबॉल में अनुभव सिंह, अर्पिता राठौड़, मुस्कान हारोड़े, खो-खो मे कनिष्क राजपूत, रूचि हिंगवे, केशवी आस्कर, अलिशा सैय्यद, दिव्या बारंगे आदि ने पुरुस्कार प्राप्त किये।