Mon. Oct 14th, 2024

रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा

बैतूल।  जिला बैतूल स्टेट हाईवे बैतूल परासिया के मध्य हनुमान ढोल की टर्निंग में रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया उसे  क्रेन के माध्यम से उठाया जा रहा है । सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैतूल नगर पालिका से पानी का टैंकर भी यहां पर खड़ा रखकर टैंकर को उठाने का कार्य किया जा रहा है।

यातायात को रोक कर क्रेन के माध्यम से उठाने का प्रयास किया जा रहा है ट्रक के पलटने से कोई दुर्घटना नहीं घटी क्योंकि पेट्रोल से भरा यह ट्रक अगर ज्यादा रफ्तार से होता तो सैकड़ो फीट गहरी खाई में जाकर बहुत बड़ी आगजनिक की घटना को अंजाम देता लेकिन सड़क के किनारे डिवाइडर से टकराकर यह ट्रक टैंकर रुक गया इस घटना में ड्राइवर भी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त घायल हुआ है साथ ही हेल्पर भी घायल हुआ देख सकते हैं वीडियो के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी वाहन को बचाने के चक्कर में रात्रि के समय या ट्रक टैंकर पेट्रोल का पलट गया था।

घटनास्थल मौके पर रानीपुर थाना का पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होकर प्रभावित यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यवस्था में लगे हैं।

MULTAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *