रामनवमी पर्व को लेकर शुरू हुई तैयारी
मुलताई। नगर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र के दौरान राम नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।प्रति वर्ष तीन दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है।श्रीराम नवमी महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ हो गई है। बस स्टैंड पर भव्य स्वागत द्वार भगवा झंडे लगाए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय आयोजन है।15 अप्रैल को ख्यातिनाम कलाकारों द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुतियां दी जायेगी। जय मां दुर्गा हिन्दू संगठन जिला मुलतापी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष विशाल देवी जागरण में वैशाली रैकवार, राधिका यदुवंशी तथा आशीष ठाकरे शाम 7 बजे से समा बांधेंगे। 16 अप्रैल वाहन रैली,17 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से भव्य अयोध्या राम मंदिर की झांकी तथा अन्य झाकियां निकली जायेगी। समस्त नगरवासियों से कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।