Wed. Jan 15th, 2025

रामरथ यात्रा का नगर में किया भव्य स्वागत

रामरथ यात्रा का नगर में किया भव्य स्वागत

मुलताई। अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं रघुवंशी समाज द्वारा साकेत निवासी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वर्गीय श्री कनक बिहारी जी महाराज के संकल्प को पूरा करने के निमित्त प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में 2121 कुंडीय महायज्ञ होने जा रहा है।उक्त दोनों ही पुनीत कार्य के संदेश स्वरूप बैतूल जिले के रघुवंशी बंधुओ द्वारा तीन दिवसीय राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें आज यह रथ यात्रा मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई हुंची
जहां स्टेशन चौक पर संतोष साहु, देवेंद्र सूर्यवंशी, राहुल डहारे, विक्की साहु, लोकेश साहु, साजन पठाडे, आशीष पवार आदि युवाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।


यह रथ यात्रा ग्राम चिखली कला के राम मंदिर से शुरू होकर विभिन्न ग्रामों से होते हुए आज मुलताई पहुंची है। जहां ताप्ती मंदिर में पूजा अर्चना कर यह रथ यात्रा ड्रिमलेंड सिटी पहुंच कर सम्पन्न हुई।
अधिवक्ता श्याम सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रभु श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं 2121 कुंडीय महायज्ञ के निमित्त आम जन में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को दीपावली की तरह खुशी का माहौल पूरे देश भर के साथ-साथ मुलताई क्षेत्र में भी दिखा। इस रथ यात्रा में मनोहर भगवान श्री राम की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *