Fri. Sep 13th, 2024

राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के साथ अन्य संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

मुलताई। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के साथ मिलकर बहुजन समाज पार्टी,भारत मुक्ति मोर्चा,राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा तथा मूलनिवासी पेंशनर संघ द्वारा संयुक्त रूप से आदिवासियों के अधिकारों, एससी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर के फैसले के विरोध में बेरियर नाका आंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। जहां विभिन्न संगठनों के वक्ताओं द्वारा एससी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर के फैसले तथा मूल निवासी आदिवासी वनवासी समाज के विरुद्ध लिए जा रहे फैसलों के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की। जिसके बाद सभी संगठन के पदाधिकारी आदिवासी महिलाएं रैली के रूप में तहसील कार्यालय के लिए निकले। इस दौरान आदिवासियों के हित तथा एससी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर के फैसले को हटाने को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।जिसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को संबोधित महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 3 सूत्रीय मांगों के साथ चार अन्य संबंधी मांग पर गंभीरता से विचार करने की मांग की गई।
रैली के कारण आधा घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था हुई प्रभावित
भारत बंद के दौरान नगर में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के बैनर तले एससी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू किए जाने के फैसले के विरोध में सामने आए संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाली गई।इस दौरान लगभग आधा घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई।स्कूल बसों तथा दो पहिया वाहनों के साथ अन्य वाहनों को परिवर्तित मार्ग से निकलवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *