Thu. Jan 23rd, 2025

राष्ट्रीय ग्राहक दिवस का शासकीय महाविद्यालय में किया आयोजन


मुलताई। राष्ट्रीय ग्राहक दिवस कार्यक्रम 24 दिसंबर को शासकीय महाविद्यालय में सम्पन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोतीलाल कुशवाह अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पालक व संस्कार भारती के प्रांत सचिव, नान्ही बाई डाहरे जनपद अध्यक्ष, मनीष धोटे, उत्तम गायकवाड़, संजय पाल, दिनेश लिखितकर, जयेश संघवी, राजेन्द्र ठाकुर, गर्जनलाल शयाने की उपस्तिथि में मातृशक्ति ग्राहक पंचायत का गठन किया गया। महिला प्रकोष्ठ प्रमुख नीलिमा पंवार,नगर प्रमुख सविता मानकर, प्रेमलता सिमैया, सचिव कविता चौहान, प्रभावती गढेकर, कोषाध्यक्ष कीर्ति परिहार को नियुक्त किया गया। जिसमे पेट्रोल पम्प व गैस एजेंसीयों द्वारा सावधानी व जानकारी दी गईं। मुख्य वक्ता आशीषचन्द्र शर्मा ग्राहकों को जागरूकता की जानकारी देते हुए कहा कि सोना क्रय के सम्बंध में होल मार्क तथा शुद्धता के लिए भारतीय मानक ऐप से पहचान की जाना चाहिए। तहसील प्रमुख ललित महतकर द्वारा जागो ग्राहक जागो कार्यक्रम का आभार प्रकट कर समापन किया। कार्यक्रम में नगर प्रमुख कृष्णा धोटे कृष्णा, मनोज उइके, भूषण चौधरी सहित ग्राहक जागरण पखवाड़ा निमित्त जागरूकता अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *