राष्ट्रीय पक्षी मोर का मांस पकाने वाले ग्रामीण को पकड़ा

मुलताई। पुलिस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरबोह में राष्ट्रीय पक्षी मोर का मांस पका रहे ग्रामीण के मामला दर्ज किया है। ग्रामीण द्वारा मोर का मांस पकाने की सूचना मिलने पर बोरदेही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामारा । दबिश के दौरान ग्रामीण को मोर के पके मांस तथा अवशेष के साथ पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी बोरदेही पुलिस थाना पहुंचे और ग्रामीण को पूछताछ के लिए लाया। रेंजर नितिन पवार के अनुसार पूछताछ में ग्रामीण ने अपना नाम जगदीश गोहिते निवासी ग्राम बाबरबोह बताया। पूछताछ करने और मौका देखने के बाद जगदीश के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मोर के मांस का कुछ हिस्सा पका कर और कुछ हिस्सा आग में भुनकर रखा था।सूत्र बताते है कि आरोपीका मेडिकल कराने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया है।