राहुल छत्रपाल युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बने युवक कांग्रेस में हर्ष की लहर
आठनेर/ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास अखिलेश यादव राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी मध्य प्रदेश तथा सह प्रभारी मानसिंह राठौर मध्य प्रदेश की सहमति से भैसदेही के युवा मिलनसार राहुल छत्रपाल को कार्यकारी अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस बैतूल बनाया गया है । जिससे आठनेर के युवा कांग्रेसियों में हर्ष खुशी एवं जोश का माहौल है राहुल छत्रपाल को युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया द्वारा नियुक्ति पत्र जारी कर युवा कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष बैतूल बनाया गया उनके अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर इष्ट मित्रों एवं कांग्रेसियों ने बधाई दी है बधाई देने वालों में अल्ताफ पठान गौरीशंकर आर्य संजय जीतपूरे रूपेश डोंगरे नासिर हुसैन शेख हारून शरद डोंगरे विनोद योगी शेख सलीम राजेश राठौर रवि बारस्कर आदि कांग्रेसियों ने बधाई दी है एवं प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का आभार व्यक्त किया है।