रिफायनरी की दुकान से 1 किलो चांदी का पाउडर चोरी
मुलताई। नगर के तिलक वार्ड में रहने वाले आदित्य जाधव की गणेश बुलियन रिफायनरी दुकान का अज्ञात द्वारा ताला तोड़कर 1 किलो चांदी के कण(पाउडर) तथा कुछ ग्राम सोने के कण की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। आदित्य द्वारा पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि उसकी दुकान साहू ज्वेलर्स के पीछे है। जहां वह चांदी एवं सोने की गलाई के साथ जेवर की सफाई तथा रिपेयरिंग का काम करता है। बीती रात वह दुकान में ताला लगाकर घर लौट गया था। गुरुवार सुबह 11 बजे जब वह दुकान पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा पड़ा था। अब्दी जाकर देखा तो वहां लगभग 10 वर्ष से जमा कर रखा चांदी के कण(पाउडर) तथा सोने के कण(पाउडर) नहीं मिला।जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। बहरहाल पुलिस द्वारा आवेदन के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है।