ताप्ती समन्वय: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया के बारे में अपनी राय दी है. उन्होंने इसके असर के बारे में छोटा सा नोट लिखा है. एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. वे अब धीरे-धीरे सुर्खियों में आ रही हैं. हालांकि, वे इंस्टाग्राम (Rhea Chakraborty Instagram) का रेगुलर इस्तेमाल नहीं करती हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट्स शेयर करती हैं. उन्हें स्वतंत्रता दिवस जैसे मौकों पर पोस्ट करते हुए देखा गया है. वे अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के जन्मदिन पर भी पोस्ट करती हैं. आज बुधवार को रिया ने एक नोट शेयर किया है, जिसमें वे फैंस को सोशल मीडिया से दूर रहने की नसीहत दे रही हैं. वे लिखती हैं, ‘सोशल मीडिया पर बिना वजह स्क्रॉल करने से आदमी रियल लाइफ से कट जाता है. आप रियल लाइफ से दूर होने पर बोर होने लगते हैं. अपना जीवन जिएं, यहां लाइफ नहीं है. यह आपके चारों ओर है.’
हाल में रिया ने एक्ट्रेस और वीजे शिबानी दांडेकर को बर्थडे विश करने के लिए उनकी एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, ‘दाईं ओर की महिला वह है, जो बाईं ओर की महिला हमेशा से बनना चाहती है. प्यार करने वाला, दयालु, बहादुर और सही इंसान! आपके जन्मदिन पर, मैं आपको बताना चाहती हूं कि हर कोई शिबानी दांडेकर जैसी दोस्त चाहता है.’ दुनिया की सबसे खास लड़की को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.
हर खबर की खबर के लिए जुड़े रहे व्हाट्सएप ग्रुप से – हर खबर की खबर के लिए जुड़े हरे ताप्ती समन्वय फेसबुक पेज से –