Sun. Sep 15th, 2024

रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का महीनो पहले लगा दिया बोर्ड, अभी तक शुरू नहीं हुआ काम

मुलताई। नगर से होकर खेड़ली बाजार जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे गेट के रेलगाड़ियों की आवाजाही के दौरान बंद होने पर आवागमन करने वालो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने क्षेत्र वासियों ने ओवर ब्रिज बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब जबकि क्षेत्र वासियों की मांग को मूर्त रूप देने विभागीय प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी है। निर्माण संबधी सूचना का बोर्ड भी लगाया जा चुका है। बोर्ड लगाए महीनो बीत जाने के बाद भी निर्माणकार्य शुरू नही हो पाया है। जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को रेलवे फाटक बंद की समस्या से पूर्व वर्षो की भाती अब भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
2 हजार 43 करोड़ 60 लाख रुपए की हुई है प्रशासकीय स्वीकृति
बैतूल जिले के अंतर्गत मुलताई बोरदेही मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक समपार क्रमांक 265 पर आओबी निर्माण कार्य के लिए कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतू निर्माण संभाग भोपाल द्वारा बिरदेही मार्ग पर निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी का ड्ढशह्म् लगाया गया है। जिसमे निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति की राशि का उल्लेख किया गया है। जिसमे उक्त निर्माण में दो हजार 43 करोड़ साठ लाख रुपए का उल्लेख किया है। वही संविदाकार ठेकेदार के नाम का भी उल्लेख है। हालाकि उक्त बोर्ड पर अनुबंध क्रमांक एवम् राशि का कोई उल्लेख नहीं है। साथ ही कार्य आदेश क्रमांक एवं दिनांक के साथ अनुबंध के अनुसार कार्य पूर्णता समयावधि का कोई उल्लेख नहीं किया है। बहरहाल विभाग उक्त बोर्ड पर छोड़े गए रिक्त स्थानों पर कब पूर्ति कर कार्य प्रारंभ कराता है यह अभी भविष्य की गर्त में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *