Wed. Mar 19th, 2025

रेल्वे अधिकारी पहुंचे मुलताई, रेल्वे कॉलोनी का किया निरीक्षणरेल्वे कर्मचारियों के स्वास्थ्य तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आज लगेगा शिविर


मुलताई। नगर के रेल्वे स्टेशन पर गुरुवार रेल्वे के वेलफेयर इंस्पेक्टर, कार्मिक निरीक्षक, हेल्थ इंस्पेक्टर, आरपीएफ इंस्पेक्टर और विद्युत इंजीनियर आदि द्वारा पहुंचकर निरीक्षण किया गया। बताया जा रहा है कि मध्य रेल नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सांझी जैन के नेतृत्व में मंडल के सभी रेल्वे स्टेशनों पर, रेल्वे कॉलोनीयों का निरीक्षण प्रत्येक 3 माह के अंतराल से कराया जाता है। जिसमें कॉलोनी की साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, आवास की टूट-फूट, मरम्मत तथा नए रेल आवासों की आवश्यकता देखी जाती है। इस दौरान निरीक्षण का कार्य किया जाता है, जिसके लिए सीआईजी ग्रुप बनाया जाता है। गुरुवार ग्रुप में शामिल वेलफेयर इंस्पेक्टर एआर धोटे, कार्मिक निरीक्षक वीके शुक्ला, हेल्थ इंस्पेक्टर केके माथनकर, आरपीएफ इंस्पेक्टर हरिमोहन निरंजन, विद्युत इंजीनियर प्रकाश चौधरी आदि मुलताई पहुंचे थे। जिनके साथ डिप्टी एसएस वीके निरंजन और इंजिनियरिंग शाखा के विजय पवार ने रेल्वे कालोनी का निरीक्षण किया, साथ ही व्यवस्थाएं देखी गई। वेलफेयर इंस्पेक्टर एआर धोटे ने बताया कि शुक्रवार मुलताई रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर और समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें नागपुर से उच्च अधिकारी एवम् डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *