मुलताई। नगर के रेलवे स्टेशन के मलगोदाम यार्ड के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि इस युवक का शव सुबह रेलवे के कर्मचारियों ने देखने के बाद जीआरपी आमला को सूचना दी थी।
सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। शव रेलवे ट्रैक से लगभग 10 फीट दूर पड़ा हुआ है। युवक की मौत किन हालातों में हुई इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं लग पाई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवक की पहचान नन्द किशोर उर्फ नंदू पुत्र आशाराम उम्र 30 वर्ष निवासी ताप्ती वार्ड सन्तरा मंडी के रूप में हुई है। मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। शव पर चोट के निशान नहीं है । मृतक के भाईसुभाष बे पुलिस को बताया कि उसका भाई शराब पीने का आदि था। जो कभी भी घर आता था और कभी भी चला जाता था। पुलिस ने मृतक के भाई की सूचना प्र मर्ग कायम कर जांच में लिया है।