Fri. Oct 4th, 2024

रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

मुलताई। स्वच्छता ही सेवा के अंर्तगत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय नवीन स्कूल,पीएम श्री कन्या स्कूल,सी एम राइज स्कूल के छात्र छात्रा,शिक्षक शामिल हुए। रैली को नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नगर पालिका कार्यालय से प्रारंभ होकर फवारा चौक, गांधी चौक से थाना रोड होते हुए निकली गई रैली का समापन नगरपालिका कार्यालय में किया गया।इस दौरान सभापति महेंद्र जैन, सभापति रितेश विश्वकर्मा, सभापति शिल्पा शर्मा ,पार्षद निर्मला उबनारे एवम गणमान्य नागरिक,सीएमओ राजकुमार इवनाती, उपयंत्री शयोगेश अनेराव, स्वच्छता प्रभारी संतोष शिवहरे एवम निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *