Fri. Oct 4th, 2024

रैली निकालकर स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान

मुलताई। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को प्राचार्य प्रो डी आर कालभोर द्वारा स्वयं सेवकों को स्वच्छता ही सेवा के तहत विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं साफ सफाई रखने की जानकारी दी गई। स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ एल एल राउत के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को स्वच्छ किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय से स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर मुलताई रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां भी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर आमजन तथा यात्रियों को जागरूक किया गया। वहीं रेलवे स्टेशन के बाहर भी साफ सफाई की गई। इस अवसर पर महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता राजपूत ने भी विद्यार्थियों को साफ सफाई एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ डॉ कमलेश सरिया, प्रो एमबी मसराम,डॉ नरेंद्र हनोते, डॉ पंकज झाड़े, प्रो प्रकाश गीते, डॉ विनय राठौर, डॉ टी नागवंशी, प्रो उमेश सालवंशी, प्रोफेसर दिनेश सोमकुवंर डॉ दीपिका पीपरदे डॉक्टर कल्पना बिसंद्रे,प्रो अंजलि सौदागर, डॉ वर्षा वानखेडे प्रोफेसर प्रियंका मोहबे, गीता साहू सहित छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *