लालावाड़ी स्टेशन पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश
जीआरपी को परिजनों की तलाश, शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
बैतूल। जिले के आमला रेल जंक्शन से छिंदवाड़ा को जाने वाली रेल लाइन के लालावाडी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति का शव मिला है। जीआरपी उसके परिजनों की तलाश कर रही है। आमला जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया कि मृतक की लाश लालावाड़ी रेलवे स्टेशन की बुकिंग हाल में मिली है।
जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। हुलिए से यह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय का लग रहा है। कुछ लोगों कहना है कि मृतक ट्रेनों में भीख मांगता था। यह पुष्ट नहीं हो सका है। मृतक के चेहरे पर दाड़ी है। जबकि वह एक स्वेटर पहने हुए है। यह व्यक्ति लालावाडी कैसे पहुंचा। इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
पाटिल ने बताया कि मृतक की फिलहाल शिनाख्त न हो पाने की वजह से उसकी लाश सुरक्षित रखवाई गई है। आशंका है कि किसी बीमारी या हृदय घात की वजह से उसकी मौत हुई है। जीआरपी ने उसकी शिनाख्त के लिए अलग अलग थानों में उसकी तस्वीर भी शेयर की। उसकी शिनाख्त हो सके। बता दें कि यह रेलवे स्टेशन आमला से करीब 15 किमी दूर है। स्टेशन के पास आबादी भी नही है। ऐसे में इस बात की भी जांच की जा रही है की मृतक वहां कैसे पहुंचा।