Mon. Oct 14th, 2024

लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार स्कूल के गार्ड और बैंक कर्मी के साथ की थी लूट, हुलिए के आधार पर पकड़ाए बदमाश

बैतूल। पांच दिन पहले बैतूल बाजार थाना इलाके में हुई दो लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों ने बाइक सवारों को लूट का शिकार बनाया था। पुलिस ने उन्हें हुलिए के आधार पर पकड़ा।पिछले 17 मार्च को बैतूल बाजार के सीएम राइज स्कूल के गार्ड गणेश वागद्रे मिलानपुर स्तिथ अपनी ससुराल जा रहा था। इसी बीच हाईवे के पास एक बाइक से आए तीन लोगो ने उससे मोबाइल , पर्स अंगूठी छीन ली। इस वारदात को अंजाम देने के बाद इन लुटेरों ने एक बुलेट से खेड़ला की तरफ जाकर रास्ते से गुजर रहे एक बैंक कर्मी को रोक लिया। उससे धमकाकर पर्स में रखे 4 हजार एटीएम कार्ड वगैरह लूट लिए।दोनों मामलों में लूट का शिकार हुए लोगों ने घटना की शिकायत दूसरे दिन बैतूल बाजार पुलिस से की।जिस पर लूट की वारदात दर्ज की गई थी।हुलिया के आधार पर पकड़ाएशिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हुलिया के आधार पर उनकी तलाश शुरू की । पता चला कि लुटेरों में एक आंखों में सुरमा लगता है । जबकि दूसरे के बाल बड़े हुए हैं। इस आधार पर पुलिस ने जब इलाके के अपराधियों को हुलिया के आधार पर तलाश शुरू किया तो इनमें रवि और मनीष का हुलिया मैच करता पाया गया।जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश की और उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले मनीष बार्सकर (21) निवासी टिकारी, शिवप्रसाद सिंगन वाड़ी और रवि कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान बरामद किया है।मोबाइल, नगदी लूट थे इसके बाद उन तीनों आरोपियों ने अगली वारदात को अंजाम देने के लिए रणनीति बनाई और खेड़ला में प्रवीण जो बैंक से घर जा रहा था उसको रोक कर उसके साथ भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। प्रवीण के पास से भी मोबाइल, नगदी रुपए पर आरोपियों ने हाथ साफ किया और मौके से फरार हो गए। लूट की घटना के बाद प्रवीण ने भी इसकी शिकायत पुलिस में की थी। एक साथ दो जगह लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू की उसके बाद पुलिस को सूचना मिली की उनमें से एक आरोपी सिंगनवाड़ी में घूम रहा है। तभी पुलिस तत्काल वहां पर पहुंची और उस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसके बाद आरोपी ने जुर्म करना कबूल किया है उसके बाद उसके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों में रवि कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी बैतूल बाजार, मनीष बारस्कर उम्र 27 वर्ष निवासी कोसमी, शिव प्रसाद बारस्कर उम्र 23 वर्ष निवासी सिंगनवाड़ी को पुलिस ने धारा 392, 34 में गिरफ्तार कर गुरुवार जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है और उसके बाद न्यायालय पेश किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से लुटे हुए मोबाइल, अंगूठी, पर्स, रुपए आदि भी जप्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *