Thu. Dec 12th, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र, एमपी के अधिकारियों ने ली संयुक्त बैठक

मुलताई।लोकसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने महाराष्ट्र के वरुड़ में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुलताई एसडीएम, थाना प्रभारी और तहसीलदार सहित महाराष्ट्र के वरुड़ और मोर्शी रेंज के आला अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में अंतर राज्य सीमा की सुरक्षा सहित एक दूसरे के राज्य में रहने वाले अपराधी, चोरों और वारंटी को लेकर चर्चा हुई। वहीं चुनाव शांतिपूर्वक रूप से संपन्न हो इसलिए कार्य योजना भी बनाई गई। इस दौरान एसडीएम तृप्ति पटरेरिया, तहसीलदार अनामिका सिंह, पट्टन तहसीलदार सहित मोर्शी एसडीएम, तहसीलदार, मुलताई टीआई राजेश सातनकर सहित मोर्शी और वरुड़ के टीआई मौजूद थे।
एसडीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव होने है। एक दूसरे राज्य में आने जाने वाले पर नजर रखने सहित वाहनों की जांच और अन्य विषयों को लेकर गंभीर चर्चा की गई है।
बैठक के बाद अधिकारियों ने मुलताई विधान सभा के शैडो एरिया मतदान केंद्र क्रमांक 198 खेड़ीदेवनाला का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा लगातार क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *