लोडिंग ऑटो यात्री बस टकराई, ऑटो में सवार यात्री हुए घायल
मुलताई। नगर से होकर अमरावती वरुड़ मार्ग के सदा प्रसन्न घाट प
में मंगलवार दोपहर 3 बजे अचानक एक ऑटो और बस के बीच टक्कर हो गई। टक्कर होते हुए मौके पर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा हैं कि अमरावती मुलताई हो कर इटारसी जाने वाली फौजदार बस एक लोडिंग ऑटो से टकरा गई।
ऑटो पट्टन से वरुड़ की ओर जा रहा था। वहीं बस मुलताई को तरफ आ रही थी। इस दौरान सदा प्रसन्न घाट में एक्सीडेंट हुआ। बताया जा रहा है कि मौके से ऑटो चालक और ऑटो सवार तीन घायलों को तत्काल निजी वाहन से वरुड़ ले जाया गया है।
टक्कर के बाद मौके पर ऑटो चालक और बस चालक का विवाद हो गया था। इसके बाद ऑटो चालक ने पट्टन से कुछ साथियों को बुलाकर बस में तोड़ फोड़ किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
इधर, बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से मुलताई भेज दिया गया है। बस में सवार यात्रियों को चोटे नहीं आई है। केवल ऑटो में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। इधर, पट्टन पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ऑटो को पट्टन चौकी लाकर खड़ा कर लिया गया है।