लोणारे माली समाज शाखा भोपाल द्वारा 26 जनवरी को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन

भोपाल। लोणारे माली समाज शाखा भोपाल के तत्वावधान में 26 जनवरी 2025 को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन हर साल की तरह इस वर्ष भी भेल स्थित धनवंतरी पार्क में संपन्न होगा।
इस अवसर पर युवकों एवं युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही लोणारे माली समाज 2025 का कैलेंडर तथा माली दर्पण नामक सामाजिक मोबाइल ऐप का विधिवत शुभारंभ भी किया जाएगा।
महिलाओं के लिए विशेष तौर पर “हल्दी कुमकुम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समाज के सभी सदस्यों से इस आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की गई है।