Fri. Feb 7th, 2025

वायगांव में रक्त दान शिविर में 30 युनिट रक्त किया संग्रहित

मासोद। प्रभात पट्टन तहसील के ग्राम वायगाव में श्री राम मंदिर समिति श्री क्षेत्र वायगाव द्वारा श्री राम मंदिर परिसर में अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
ग्राम के दुर्गेश कुमार भोयरे ने बताया यह आयोजन लगातार 5 वर्षों से समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान शिविर का यह छटवां वर्ष है। इस वर्ष लगभग 30 युवाओं ने रक्त का दान किया। जिसमें चार महिलाएं एवं 26 युवा साथियों ने भाग लिया। जिसमें मंदिर समिति के अध्यक्ष पंढरीनाथ पाटणकर द्वारा लगातार 11वीं बार रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले युवाओं में भारी उत्साह था। रक्तदान करने वाले युवाओं का कहना है कि रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है। ऐसी प्रेरणा लेते हुए युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में भी रक्तदान शिविर का आयोजन होते रहेगा।
रक्तदान शिविर में मासोद अस्पताल से डॉ विवेक बारस्कर, श्रीमती पूजा गायकवाड, एवं बैतूल से मुकेश कुमरे, टेक्नीशियन राजेश बोरखेडे, निलेश जावलकर, विशाल लोखंडे, संतो इवने, जनपद सदस्य जयश्री पाटणकर,उपसरपंच संजू लिखितकर, सहसचिव अजय निराटकर ,युवा साथी रवि बोहरपी युवा साथियों के साथ लेकर रक्तदान करने पहुंचे। श्री राम मंदिर समिति को रक्त क्रांति सम्मान से भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *