वार्ड की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड स्थित रामनगर क्षेत्र के रहवासियों ने सोमवार को वार्ड पार्षद निर्मला उबनारे के नेतृत्व में नगर पालिका पहुंचकर जमकर हंगामा किया।वही पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने महिलाओं के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी तथा ज्ञापन लिया।वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका टैक्स तो ले रही हैं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं कर रही है। रामनगर क्षेत्र में आज भी रहवासी बिजली, पानी और सड़क के लिए परेशान है। बारिश में कीचड़ से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।
वार्ड पार्षद निर्मला उबनारे ने कहा कि जब नगर पालिका टैक्स ले रही हैं, तो सुविधाओं का विस्तार क्यों नहीं कर रही। इसके बाद वार्ड वासियों ने एसडीएम अनीता पटेल को भी ज्ञापन सौंपा और त्वरित व्यवस्था बनाने की मांग की। एसडीएम ने भी जल्द से जल्द व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया है।