Sun. Sep 15th, 2024

विकसित भारत यात्रा के अयोजन कों लेकर नवनिर्वाचित विधायक ने ली अधिकारियो की बैठक


मुलताई। जनपद पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने अधिकारियों की पहली बैठक ली। बैठक में विधायक ने निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में आने वाले आवेदनों का क्या निराकर किया गया है, इसका ब्यौरा उन्हें दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना से पात्र हितग्राहियों को दूर नहीं रखा जाए। जनपद कार्यालय में हुई बैठक में विधायक के अलावा एसडीएम तृप्ति पटेरिया, नगर पालिका अध्य्क्ष नीतू परमार, पार्षद वर्षा गडेकर सहित अन्य लोग शामिल हुए। एसडीएम ने बताया कि यात्रा के तहत केंद्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इन योजनाओं से वंचित लोगों के आवेदन लिए जाएंगे। उनका निराकरण किया जाएगा। एक आईईसी वेन भी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में घुमाई जाएगी, यह अभियान 25 जनवरी तक चलाया जाएगा। हर जगह अधिकारियों की टीम बैठेगी और आम जनता के आवेदन लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *