Sun. Sep 15th, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित, हितग्राहियों को प्रदान किए हितलाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित, हितग्राहियों को प्रदान किए हितलाभ

मुलताई – नगर में सोमवार को सुबह 10 बजे नगर पालिका प्रांगण से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई।विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर वापस नगर पालिका प्रांगण पहुंची l विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका परिसर में जनता की समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक विभाग की स्टाल लगाए गए थे l जिसमें जनता की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निदान किया जा सके l

लेकिन विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत समस्या निवारण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नपा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई, उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विभाग के कर्मचारी यात्रा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे ताकि जनता की समस्याओं का निराकरण जल्दी से जल्दी किया जा सके l नगर पालिका में आम जनता को छोटी से छोटी समस्या के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े इसके लिए पूछताछ केंद्र बनाने के निर्देश कर्मचारियों को दिए गए l विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में भूमिहीनों को आवास पट्टा, संबल योजना,स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, नामांतरण सहित अन्य योजना के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर , भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, पार्षद अजय यादव, शिल्पा शर्मा, महेंद्र जैन, कुसुम मारुति पवार, रितेश विश्वकर्मा, पंजाब राव चिकाने, पूर्व नपा उपाध्यक्ष यवनिद्र जैन, हनी सरदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर के इवनाती सहित बड़ी संख्या में पात्र हितग्राही तथा नागरिक उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *