Sat. Feb 8th, 2025

विकासखंड स्तरीय दिव्यांग चिकित्सा मूल्यांकन शिविर आयोजित


मुलताई। जनपद शिक्षा केन्द्र में शासन के आदेशानुसार सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का विकासखंड स्तरीय चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रात: 10:30 से प्रारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश साहू वार्ड पार्षद सुरेश पौनीकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सक्षम बारमाटे, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक आशीषचंद्र शर्मा द्वारा मां सरस्वती एवं मां ताप्ती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस शिविर में एल्मिकों टीम जबलपुर एवं जिला मेडिकल बोर्ड बैतूल द्वारा अमूल्यांकित बच्चों का मूल्यांकन किया गया। चिन्हांकित शिविर में बच्चों को सी.पी. चेयर, टी.एल.एम. कीट, व्हील चेयर, ट्राय सायकल, श्रवण यंत्र, कैलिपर्स, मोबिलिटी कीट, साथ ही स्थानीय चिकित्सालय से भी चिकित्सा टीम उपस्थित रहकर विकासखंड के 180 बच्चो को शिविर में सम्मिलित बच्चों का चिकित्सा मूल्यांकन किया गया। बच्चों के साथ पालक एवं प्रत्येक शाला से एक शिक्षक भी उपस्थि हुये। चिकित्सा मूल्यांकन के पश्चात दिव्यांग बच्चों को भोजन पैकेट एवं यात्रा भत्ता के रूप 50 रूपये प्रत्येक बच्चे को प्रदाय किए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *