Sun. Sep 15th, 2024

विकास खंड के 132 ग्रामों में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

मुलताई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को बी.एम.ओ के निर्देशन मे नगर सहित मुलताई विकास खंड के 132 ग्रामो मे राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। 3 प्राथमिक स्वास्थ्य एवं 32क उपस्वास्थ्य केन्द्र पर समस्त कर्मचारी सेक्टर सुपरवाईजर, सी. एच. ओ, ए.एन.एम., आशा पर्यवेक्षक,आशा कार्यकर्ता द्वारा राष्ट्रीय डेंगू कार्यशाला का आयोजन कर ग्रामीणो को डेंगू के लक्षण एवं बचाव, तथा लार्वा नष्टीकरण कर मच्छरो की उत्पत्ति को रोकने के संबंध में समझाईश दी गई।बताया गया कि घर के संगृहित पानी को हफ्ते मे एक बार खाली कर टाके टंकी को धोकर सुखाकर नया पानी भरने के बाद ढांककर रखने की समझाईश दी गई । घरो मे छत पर रखे टॉयर एवं बेकार मटके, डब्बे, नारियल के खोल मे पानी जमा नही होने देने की बात कही। साथ ही कूलरो का पानी हर हफ्ते बदलने तथा घरो के आस-पास के गड्ढों को मट्टी से भरने की समझाईश दी गई। तथा बुखार आने पर तत्काल ग्राम की आशा कार्यकर्ता के पास खून की जांच कराने की समझाईश दी गई। कार्यशाला के अंत मे शपथ ग्रहण करवा कर कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यक्रम मे बीएमओ, एम. आई श्री दिवाकर किनकर, बीईई श्रीमति चंद्रकला डोगरे, बीपीएम श्री प्रवीण नागले, बी.सी.एम तेजकरण सावले उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *