विजय सेवा न्यास ने बांटे कंबल
बैतूल। विजय सेवा न्याय द्वारा ठण्ड को देखते हुए कंबलों का वितरण किया गया है। जानकारी के अनुसार शहीद भवन के पास स्थित पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं को सांसद डीडी के द्वारा विजय सेवा न्यास की ओर से ब्लांकेट वितरित किए गए।