Wed. Jan 15th, 2025

विद्यार्थियों को पार्ट टाइम जॉब के संबंध में दी जानकारी

मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद करियर गाइडेंस सेल के अंतर्गत एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा छात्र-छात्राओं को एसबीआई लाइफ कंपनी के डी एम प्रियांशु नागले उमाशंकर कवडे एवं प्रियंका बनसोड़ द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने करियर के लिए गाइड किया। व्याख्यान में कहा कि इस क्षेत्र में आकर अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए अपना बायोडाटा देना होता है,इसके पश्चात आपको 48 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है एवं उसके पश्चात कंपनी के माध्यम से कार्य करना होता है। जिसमें अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। कंपनी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना ने बताया कि स्वामी विवेकानंद कैरियर गाइडेंस के अंतर्गत ऐसी विभिन्न संस्थाओं कंपनियों को हम महाविद्यालय के छात्राओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं। जिससे इनका भविष्य उज्जवल बन सके। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अभिनित सरसोदे ने किया। इस अवसर पर इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉक्टर ममता राजपूत, डॉक्टर दीपिका पिपरदे, डॉ कल्पना बिशंद्रे, डॉ विनय राठोर, श्रीमती गीता साहू, अंजलि सौदागर, पूजा देशमुख एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *