विद्यार्थियों को स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत दिलाई शपथ
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत विशेष श्रमदान दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता राजपूत ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वर्षा खुराना, डॉ. नरेंद्र हनोते, प्रो. कालभोर ने स्वच्छता पर व्याख्यान दिया। प्रो कालभोर ने छात्र छात्राओं को बताया कि हमें अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखते हुए अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। डॉ. कल्पना बिसंद्रे द्वारा छात्र छात्राओं एवं समस्त स्टॉफ को अपने परिसर तथा अपने घर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई।
डॉ.अभिनीत सरसोदे ने बताया कि वृक्षारोपण करने के साथ साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पॉलिथिन का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। डॉ. वर्षा ठाकरे ने बच्चों को गुटखा तंबाकू का सेवन न करने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ के द्वारा साफ सफाई का कार्य भी किया, ताकी परिसर में स्वच्छता का वातावरण बना रहे। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।