Sun. Sep 15th, 2024

विधानसभा चुनाव के चलते आयोजित की बार्डर मीटिंग


मुलताई। आगामी महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव की लेकर प्रशासनिक अमले ने बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। चुनावी कार्य व चुनावी गतिविधियां शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न हो इसे लेकर बैतूल जिले और महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अधिकारियों की बार्डर मीटिंग का आयोजन प्रभात पट्टन में किया। बैठक में अधिकारियों ने आपस में तालमेल के साथ कार्य करने के लिए कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, गुंडे-बदमाशों पर लगातार कार्रवाई करने और चुनाव को प्रभावित करने वाले विषयों पर चर्चा की।


बैठक में मुलताई, अमरावती, बरुड़ सहित पांढुर्णा के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीओपो सुरेश पाल सिंह, टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि बैठक में आगामी चुनावों के लिए सीमावर्ती जिलों में नियमित 15-15 दिन के अंतराल पर सीमावर्ती जिलों की बैठकें आयोजित करने पर चर्चा की। वही वांछित अपराधियों फरारी और वारंटियों की सूची का आदान-प्रदान किए जाने पर चर्चा की गई। आगामी चुनावों के लिए अंतर्राज्यीय नाकाबंदी जांच चौकियों की स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई।


सीमावर्ती क्षेत्रों में माफिया संगठित अपराधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने, मतदान दिवस के लिए आदर्श आचार संहिता दिशा-निर्देशों के अनुसार सीमाओं को सील करने के कार्य, मतदान के दिन सीमावर्ती जिलों में ड्राई-डे लागू करने, कार्रवाई करने, अवैध शस्त्र, अवैध शराब शराब की दुकानों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने, चुनाव के चलते प्रदेश में वीवीआईपी वीआईपी का आगमन होगा, इसके लिए आपसी सामंजस्य के साथ जानकारी साझा करने पर चर्चा की। वहीं चुनाव की सभी व्यवस्थाओं के दौरान तकनीक के माध्यम से सुचनाएं साझा करने, बेहतर कार्रवाई के लिए वॉट्सऐप आदि माध्यमों एवं नई तकनीकों का उपयोग करने, बाजार हाट एवं मेलों की जानकारी पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *