Thu. Sep 19th, 2024

विधायक दल की बैठक में बनी सहमति, : मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

आज बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सर्वसहमति से मोहर लगी ।बता दें भाजपा ने 17 नवंबर को हुए चुनाव में 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। उनके नाम का प्रस्ताव खुद शिवराज सिंह चौहान ने रखा था। मोहन यादव का नाम सीएम के रूप में काफी चौंकाने वाला है। दरअसल सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सामने आया था लेकिन मोहन यादव को सीएम बनाए जाने से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया

20 साल बाद MP को फिर मिलेगा डिप्टी सीएम


जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *