विधायक ने किया आयुष्यमान शिविर का निरीक्षण
मुल्ताई । नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आयुष्यमान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख,नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,जगदीश पी एल पवार,राजू जैन,रोगी कल्याण समिति सदस्य तथा बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग का महकमा प्रमुख रूप से मौजूद रहा। आयुष्यमान शिविर मेसाबी स्वास्थ्य विभागवार योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे, योजना से लाभान्वितों को तत्काल सेवाए प्रदान की गई।विधायक श्री देशमुख सहित अतिथियों द्वारा सभी स्टालो पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने की बात कही।