विश्व एड्स दिवस पर रैली निकालकर जागरूकता का दिया संदेश
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में बुधवार को एड्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत रैली के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना द्वारा विद्यार्थियों को एड्स जागरूकता के अंतर्गत जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एल एल राउत के द्वारा विद्यार्थियों को एड्स की बीमारी के रोकथाम से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ नरेंद्र हेनोते द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स की बीमारी से कैसे बचना चाहिए विद्यार्थियों को जानकारी दी गई एवं रैली का सफल आयोजन किया गया। उक्त रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना कि महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता राजपूत, डॉ दीपिका पिपरदे, प्रोफेसर प्रकाश गीते प्रोफेसर दिनेश सोमकुवर डॉ पंकज झाड़े,डॉ विनय कुमार राठौर डॉ अभिनीत सरसोदे, प्रोफेसर सिद्धार्थ पंडोले,प्रो प्रियंका मोहबे,प्रो दिलीप धाकडे प्रो अंजली सौदागर सहित विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।