विस्थापित ग्रामीणों के लिए छोड़े गए रिक्त स्थान पर किया जा रहा अतिक्रमण
मुलताई।प्रभात पट्टन तहसील क्षेत्र में निर्मित हुए चंदोरा मध्यम सिंचाई परियोजना से प्रभावित हुए परिवारों के लिए छोड़े गए खाली जगह पर पक्की फेंसिंग कर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रभावित विस्थापित किसान परिवार द्वारा एसडीएम तृप्ति पटेरिया को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण कारियो पर कार्यवाही की मांग की है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि चंदोरा मध्यम सिंचाई परियोजना पुनर्वास अधिनियम के तहत विस्थापित ग्राम चंदोरा कला क्रमांक 2 की मूलभूत सुविधाओं के तहत चिन्हित खलिहान, थ्रेसिंग ग्राउंड पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर पक्की फेंसिंग की जा चुकी है वही अनेकों ग्रामीणों ने अवैध तौर पर मकान निर्माण किए जा चुके है। विस्थापित परिवार के किसानों ने बताया कि पुनर्वास अधिनियम का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। आवंटित अधिकारी द्वारा ले आउट के आधार पर 40 परिवारों को पट्टे देकर विस्थापित किया गया था।जिनकी मूलभूत सुविधाओं के लिए निस्तार के लिए जगह भी छोड़ी गई थी। जिस पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर तार फेंसिंग कर लिए जाने से विस्थापित परिवारों के लिए जगह ही नही बची है। किसानों ने बताया कि आगामी दिनों में उनकी फसल काट कर लाना होगा जिसे रखने हेतु स्थान नहीं होने से परेशानी होगी साथ हिजाघ के आभाव में उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। विस्थापित किसानों ने एसडीएम से आग्रह किया है की उक्त मामले में शीघ्र जांच कर तत्काल अतिक्रण हटाने की कार्यवाही करे। ताकी विस्थापित परिवारों को फसल सुखाने सहित खलिहान बनाने के लिए जगह उपलब्ध हो सके।