Thu. Sep 19th, 2024

विहिप, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मिलानपुर के  भॊजपाली बाबा को सौंपा अयोध्या से आया आमंत्रण

जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा शादी नहीं करने का लिया था प्रण, 21 की आयु में गए थे अयोध्या

बैतूल। शिला की जगह लगा दे प्राण, बिठा दे वहां राम भगवान। सजग हो रघुवर की संतान, ठाट से कर मंदिर निर्माण … जी हां आखिर वह दिन आ गया जिसका पूरे देश के सनातनियों को इंतजार था। अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा संतों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा मिलानपुर के भॊजपाली बाबा को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अयोध्या से आया हुआ आमंत्रण पत्र सौंपा गया। यह वही भॊजपाली बाबा है, जिन्होंने 21 की आयु में अयोध्या पहुंचकर प्रण लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण नहीं होगा तब तक वह विवाह नहीं करेंगे। आज भॊजपाली बाबा की आयु 52 वर्ष हो गई है।

इस दौरान बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने कहा कि इस भव्य कार्यक्रम को लेकर जिले के लोगों में काफी उत्साह है। हमारे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि हमारे जिले के संत को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया। उन्होंने कहा कि वह दिन जल्द आने हो वाला है, जब 22 जनवरी 2024 को रामलला के मंदिर का उद्घाटन होगा। इस दिव्य आयोजन में शामिल होने के लिए सनातनी भक्तों को अयोध्या आने का बुलावा पीले चावल बांटकर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी इस क्षण के साक्षी बन रहे हैं यह हम सबके लिए गौरव का समय है कि अयोध्या में श्रीराम लाल हमारे सामने मन्दिर में विराजित हो रहे हैं। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के मध्य भारत प्रान्त धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दीपकराज सोनी, बजरंगदल प्रान्त गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे व बैतूल जिला मंत्री विहिप राजेश प्रजापति, सह मंत्री राजू ठाकुर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *