वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के बलिदान को नमन: रैली के माध्यम से श्रद्धांजलि
मुलताई। गुरु गोविंद सिंग के चार साहिबजादो के शहीदी को याद करने के लिए केंद्र सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया है। वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्कूल के विद्यार्थियों के साथ रैली निकालकर साहबजादो के बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुरुवार दोपहर सवा बजे पवित्र नगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारे से रैली प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में विधायक चंद्रशेखर देशमुख,नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सिख समाज के सामाजिक बंधु तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।