व्यापम मामले में आरोपी डाक्टर पल्लव ने जेल में बंद रहने के बाद लाखो रुपए के बिलों का किया भुगतान!
मुलताई। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रहे व्यापम मामले में आरोपित डाक्टर पल्लव को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से न्यायालय द्वारा 1 मई 2022 को सेंट्रल जेल भेजा गया था। इस दौरान जेल में बंद रहते हुए भी डाक्टर द्वारा रोगी कल्याण समिति की केशबुक तथा लाखों रुपए के बिलों का सत्यापन किया गया।जिसकी शिकायत जनांदोलन मंच द्वारा की गई थी। इसी तारतम्य में प्रभु sonare द्वारा जन सुनवाई में मंगलवार को एसडीएम तृप्ति पटेरिया को शिकायत करते हुए मामले मे जांच करने की मांग करते हुए सीएमएचओ बैतूल तथा तात्कालिक बीएमओ डाक्टर पल्लव पर कार्यवाही की मुंह की। जन सुनवाई में दिए गए आवेदन में बताया कि सीएचसी मुलताई में पदस्थ रहे बीएमओ डाक्टर पल्लव 1/5/22 को एसटीएफ की अभिरक्षा में भोपाल में थे।जिसके बाद भी इसी दिनांक को उनके द्वारा लाखो रुपयों के बिलों का सत्यापन भी किया था केशबुक में बकायदा हस्ताक्षर करते हुए फर्जी भुगतान किया।जिसकी जांच कर मामले में शामिल सीएमएचओ बैतूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। शिकायत कर्ता प्रभु सोनारे ने शिकायत में बताया की स्थानीय स्तर पर सरकारी अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों की मिली भगत से 30 अप्रैल को डाक्टर पल्लव द्वारा छुट्टी का आवेदन कैसे लिखा जब इस दिनांक को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इतना ही नहीं 2 मई को सीएचसी मुलताई के आवक जावक रजिस्टर मिस आवेदन को पंजीकृत जिसने कराया वही अवकाश की पुष्टि सीएमएचओ बैतूल द्वारा कैसे की गई इसकी भी जांच कराने की बात कही गई।