Thu. Sep 19th, 2024

व्यापारी कल्याण संघ घोड़ाडोंगरी ने बनाया धूमधाम से स्थापना दिवस

शेलेन्द्र गुप्ता

शाहपुर घोड़ाडोगरी के व्यापारी कल्याण संघ धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें व्यापारी एवं उनके परिवार का मिलन समारोह के रूप में आयोजन किया गया विशेष रूप से वहां मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक गंगा उइके उपस्थिति रही उनके साथ जनपद अध्यक्ष राहुल उइके एसडीम अभिजीत सिंह तहसीलदार महिमा मिश्रा ने प्रोग्राम की गरिमा बढ़ाई एवं सब व्यापारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन नगर के वरिष्ठ व्यापारी घनश्याम दास बंग एवं के इस गावंडे द्वारा दिप प्रचलित करके किया गया उसके बाद गणेश वंदना से आरती नागले द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई,कार्यक्रम की मुख्य बेला में क्षेत्र में ऐसी प्रतिभा जो की पूरे देश में नाम रोशन कर रही है उनका सम्मान व्यापारी संघ द्वारा विधायक के कर कमलों से करवाया गया जिसमें प्रमुख रूप से संतोष जैन,आशीष सिंह बादलपुर, राकेश वड़वड़े, दीपक धुर्वे,सागर उईके, क्षेत्र उभरते हुये सितारे है।
कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष तोषण गावंडे द्वारा सर्व प्रथम अपने कार्यकाल में किये गये कार्यो को अतिथियो के सामने रखा एवं हमेशा सब के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया उसके बाद विधायक गंगा उइके ने कार्यक्रम की एवं व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई एवं उन्हें बधाई देते हुए अशवासन दिया गया हमेशा मैं आप लोगो के साथ हर अच्छे कार्यों में खड़े रहूंगी।कार्यक्रम संगीत मय आर्केस्ट्रा के साथ भोपाल से आए स्टेडिंग कॉमेडियन मिमिक्रीकार प्रकाश पघारे द्वारा वहां बैठे लोगों को खूब हंसाया कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं कार्यक्रम में सभी व्यापारी का परिवार सहित स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया था
घोड़ाडोंगरी व्यापारी कल्याण संघ हमेशा नगर के विकास कार्यो एवं विपरीत समय मे लोगो सहायता करते हुये पाया गया है जिसकी प्रशंशा हमेशा जिले में होती रही है एवं यहां कार्यक्रम भी नगर में एक अच्छी एकता की मिसाल पैदा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *