Thu. Dec 12th, 2024

व्यापारी से पकड़ाए 27 किलो चांदी और सोने के जेवरचुनावी एफएसटी ने ताप्ती बैरियर पर पकड़ा, मांगे बिल वाउचर

बैतूल। चुनावी आचार संहिता लगते ही सक्रिय हुई पुलिस और व्यय स्कॉट एफएसटी की कार्रवाई शुरू हो गई है। शुक्रवार रात मोहदा पुलिस ने ताप्ती बैरियर पर एक व्यापारी से 27 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के जेवरात पकड़े हैं। व्यापारी को दस्तावेज पेश करने को कहा गया है।
भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा ताप्ती बैरियर पर बीती रात 27 किलो चांदी 200 ग्राम सोना पुलिस और एफएसटी ने जब्त किया है। बताया जा रहा है कि मानिक सोनी मोहटा अपनी दुकान लेकर धारणी बाजार गया था। वापस में पुलिस ने ताप्ती चेकिंग प्वाइंट पर की गई जांच में उसके वाहन में बिक्री माल के साथ जेवरात बरामद किए गए।
मानिक सोनी अपनी दुकान लेकर हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी दुकान लेकर धारणी गया था। मानिक सोनी ने बताया गया कि उसके पास जेवरात के बिल वाउचर उपलब्ध है, जो वह टीम को उपलब्ध कराएगा। फिलहाल वह बाजार से बिक्री कर लौट रहा है। दामजीपुरा चौकी प्रभारी मुजफ्फर हुसैन ने बताया की फिलहाल व्यापारी के पास के जेवरात जब्त किए गए हैं। उससे जेवरात की खरीदी के बिल वाउचर तलब किए गए है। यह प्रस्तुत किए जाने पर एफएस टी के अधिकारी इनका मिलान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *