Tue. Jul 1st, 2025

शटर तोड़कर बोथरा दुकान में चोरी 60 मोबाइल ले गए चोर, पुलिस जांच में जुटी

बैतूल। बैतूल के कोठीबाजार स्थित पालिका विहार में मंगलवार रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां स्थित एक मोबाइल शॉप से चोर लगभग 60 महंगे मोबाइल फोन चुराकर फरार हो गए। दुकान मालिक अमित बोथरा ने सुबह दुकान पहुंचने पर शटर टूटा हुआ पाया, जिसके बाद चोरी की घटना का खुलासा हुआ। चोरी गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपए के बीच बताई

जा रही है।

घटना की जानकारी देते हुए दुकान मालिक अमित बोथरा ने बताया कि उन्होंने सुबह जब दुकान खोली तो शटर टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि काउंटर से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन गायब हैं। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर चोरी की वारदात का समय रात करीब 3:40 बजे सामने आया है। फुटेज में चार चोर दुकान में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए शातिर तरीके से पहले सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढक दिया। फुटेज में एक चोर का मुंह भी कपड़े से ढका हुआ नजर आ रहा है।

चोरों ने दुकान से अलग-अलग कंपनियों के महंगे मोबाइल फोन चुराए हैं, जिनमें मोटो, नथिंग, ओप्पो, वीवो, टेक्रो, आइटेल, लावा और पोको जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं। पालिका विहार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की बड़ी चोरी से आसपास के व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है।

रेकी के बाद चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

दुकान संचालक अमित बोथरा ने आशंका जताई है कि चोरों ने चोरी करने से पहले दुकान की रेकी की होगी। उन्होंने बताया कि दुकान में सेंटर लॉक लगा हुआ था, जिसे चोरों ने बाजू से सरिया की मदद से शटर तोड़कर खोला। चोरी के दौरान सड़क से एक वाहन भी गुजरता हुआ दिखाई दिया है। इस घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि इस इलाके में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी रविकांत डहरिया ने बताया कि दुकान संचालक से घटना की सूचना मिली है। चोरी गए मोबाइलों की संख्या और उनकी कीमत का विस्तृत विवरण प्राप्त होने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम चोरी की घटना की जांच और चोरों की तलाश में जुट गई है। शहर के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को एक वाहन पर शक है और उसकी तलाश की जा रही है।

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई न होने से चोरों के हौसले बढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *