शमशान घाट हेतु शासन ने स्थान निर्धारित किया है तो निर्माण होना चाहिए:हनी भार्गव
मुलताई। नगर सीमा से सटे ग्राम कामथ क्षेत्र में शमशान घाट के चयनित स्थान पर निर्माण को लेकर ज्ञापन, जनसुनवाई में शिकायते किया जाना सुर्खियों में है। गुरुवार को समाज सेवी हनी भार्गव सहित अन्य ग्रामीण तथा सरपंच द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। जिसमे उन्होंने कहा कि यदि शासन द्वारा शमशान घाट निर्माण के लिए पूर्व में यदि जमीन निर्धारित की गई है तो निश्चित तौर परशमशान घाट का निर्माण होना चाहिए। शमशान घाट का निर्माण होने से ग्राम पंचायत कामथ सहित अन्य रहवासियों को सहूलियत होगी। हनी भार्गव द्वारा शासन से वस्तुस्थिति की जांच कर निर्णय लेते हुए कार्य करने निर्देशित किया जाना चाहिए।