शार्ट सर्किट से लगी आग,टेंट का सामान सहित कृषि उपकरण जल कर खाक
मुलताई। नगर सीमा से सटे ग्राम परमंडल में बीती रात लगभग 11.45 के लगभग जगदीश बुआड़े के मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान में रखा टेंट सामान ,कृषि उपकरण जल कर खाक हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। मकान मालिक टेंट का काम करता है और घर में ही टेंट का सामान रखा हुआ था मकान मालिक द्वारा लगभग 2 लाख का नुकसान बताया गया फायर कर्मचारी मनोज सिंग,सुमित पूरी,दीपक अहिरवार ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई।