Fri. Sep 13th, 2024

शिक्षक पर कार्यवाही की मांग को लेकर एबीवीपी ने मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन

मुलताई। नगर के सीएम राइज स्कूल में अध्यनरत दो छात्रों के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट कर स्कूल बस में बैठने से रोकने के प्रकरण में मंगलवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने से गुजरने वाले रोड पर प्रदर्शन किया और मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि सीएम राइज स्कूल में कामथ के छात्रावास में रहने वाले छात्र अध्ययन करने आते हैं। छात्र सीएम राइज की बस से स्कूल पहुंचते हैं। बीते 3 अगस्त को दो छात्रों ने शिक्षक दीपक उपराले पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।इस घटना को लेकर मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे के दरमियान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री दीपेंद्र पठाडे सहित परिषद के कार्यकर्ता सीएम राइज स्कूल पहुंचे और स्कूल के सामने जाने वाले रेलवे स्टेशन मार्ग पर धरना देकर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। परिषद के कार्यकर्ताओं के मार्ग पर बैठ जाने से इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही भी अवरुद्ध हो गई ।धरना प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिषद के कार्यकर्ताओं को समझाइश दी। लेकिन कार्यकर्ता शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। उसके बाद दोपहर 2.30 बजे प्रभारी तहसीलदार गोवर्धन पाठे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं से चर्चा की। साथ ही प्रकरण की 5 दिन में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देखकर धरना समाप्त कराया।
परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर किशोर अधिनियम 2015 और आर टी ई. अधिनियम 2009 के तहत जाँच कर शिक्षक दीपक उपराले के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।ज्ञापन में बताया बीते 3 अगस्त को विद्यालय की छुट्टी के पश्चात जब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रावास कामथ में रहने वाले विद्यार्थी छात्रावास जाने के लिए स्कूल बस में बैठे तो विद्यालय के सामने ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षक दीपक उपराले द्वारा बस में चढ़कर छात्रावास के विद्यार्थियों के साथ मारपीट की और बस से छात्रावास के सभी विद्यार्थियों को नहीं जाने दिया गया और शासन द्वारा दी गई सुविधाओं से वंचित किया गया। ऐसे शिक्षक शिक्षा व्यवस्था में रहेंगे तो भविष्य में किसी बच्चे के साथ कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती है।
परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मानवता को शर्मसार करने वाले और विद्यार्थियों के साथ ऐसा गैर जिम्मेदाराना क्रूर रवैया रखने वाले शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।साथ ही यह भी बताया है कि घटना विद्यालय की सामने की है जहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।
इस मामले में शिक्षक दीपक उपराले का कहना है कि छात्रावास के दोनों छात्रों द्वारा स्कूल बस में आते-जाते समय छात्राओं से अभद्रता की जाती है। जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। शनिवार को दोनों छात्रों ने बस चालक और परिचालक से भी अभद्रता की थी। जिसके बाद दोनों छात्रों को समझाइश दे रहे थे। इस दौरान एक छात्र ने उनसे अभद्रता करते हुए हाथ पकड़ लिया। छात्र दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करे इसके लिए उन्हें बस से उतरने के लिए कहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *